April 4, 2025

गांव में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोगों को करें जागरूक: डॉ. जी अनुपमा

Faridabad/Alive News: प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी अनुपमा ने बताया कि पीपीपी के माध्यम से सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं तथा अन्य जन सुविधाओं को आमजन तक तेजी से पहुंचाने के लिए इस्तेमाल करती है।

एसीएस डाक्टर जी अनुपमा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं इस कार्य की समीक्षा कर रहे है और कोताही बरतने वाले अधिकारी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसलिए सभी विभाग जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करके अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर घर घर जाकर लाभार्थियों को उनके कार्ड वितरित करे। इसके लिए आयुष्मान मित्र की मदद ले। गावों में सरपंचो के साथ मिलकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी और उनकी टीमें जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने उन लोगो को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जागरूक करें।