January 22, 2025

स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता को सार्थक करें जूनियर रैड क्रॉस

Faridabad/Alive News : भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी की हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के सौजन्य से जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के अध्यक्ष एवं उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देशानुसार सचिव बिजेंद्र सौरोत के मार्गदर्शन में राजकीय आदर्श सीनियर सेकंडरी विद्यालय सराय ख्वाजा में पाँच दिवसीय जिला जूनियर रैड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जूनियर रेडक्रॉस सदस्यों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सिंह सोरोत और प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा उपस्थित रहे। कैंप डायरेक्टर इशांक कौशिक ने कैंप रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा सभी सदस्य वालंटियर्स से रेडक्रॉस के कार्यों में आगे बढ़कर सहयोग करने की अपील की। सचिव बिजेंद्र सिंह ने सभी से रेडक्रॉस के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए रक्तदान, ट्रैफिक रूल्स, आपदा प्रबंधन सहित नशा मुक्ति आदि के कार्यों में जुड़ने का आह्वान किया।

प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने अपने संबोधन में कहा कि रेडक्रॉस प्रारंभ से ही सात उद्देश्य मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, एकता, स्वाधीनता, स्वैच्छिक सेवा एवम सार्वभौमिकता के रथ के रूप में सेवा कार्यों में तत्पर है। प्राथमिक तौर पर यह संस्था युद्ध, अकाल, बाढ़ आदि आपदाओं में घिरे लोगों की सहायता करना, आवश्यकता में पड़े व्यक्तियों को खाना पहुँचाना,
विपरीत परिस्थियों में लोगों तक निःशुल्क चिकित्सा, निःशुल्क रहने की व्यवस्था करना, सरकार की सहायता कर रेस्क्यू अभियान चलाना, मानवीय कारणों के सिद्धांतों और आदर्शों का प्रचार प्रसार करना आदि में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

आज शिविर के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य, पेंटिंग और भाषण में विजेता सराय ख्वाजा जूनियर रेडक्रॉस के सदस्यों और काउंसलर प्राध्यापिका गीता और रणदीप सिंह को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अतिथि बिजेंद्र सिंह और रविंद्र कुमार मनचंदा ने सेक्टर 21 डी, गर्ल्स स्कूल बल्लभगढ़ और सेक्टर 22 सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को प्रोत्साहित किया। कैंप डायरेक्टर इशांक कौशिक और पुरुषोत्तम को भी सफल आयोजन के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर के समापन पर पी सी गौड़, गीता उत्प्रेती, अरविंद शर्मा तथा रेडक्रॉस के अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।