April 21, 2025

हत्या मामले में मुख्य आरोपी तीन लोग गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने मृतका किरण की हत्या के मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मुस्ताक पुत्र जुम्मा निवासी गांव नौझील जिला मथुरा यूपी के रूप में हुई है।

बता दें, कि इस मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी इसताक अली, हमीद, और अरबाज ने सारन थाना एरिया से गुमशुदा लड़की की हत्या कर उसके शव को आगरा नहर में चंदावली के पास फेकर फरार हो गए। जिस पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

उपरोक्त मामले को पुलिस पहले ही सुलझा चुकी है। जिसमें मुख्य आरोपी इसताक अली, अरबाज और हमीद सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब क्राइम ब्रांच की टीम ने मुख्य आरोपी इसताक के चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के चाचा ने मृतका किरण की जबरदस्ती शादी अपने भतीजे इसताक के साथ कराने की भूमिका निभाई थी।
पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।