April 14, 2025

महिला थाना पुलिस ने डीपीएस स्कूल में छात्र व छात्राओं को जागरूक किया

Faridabad/Alive News : महिला थाना सेंट्रल की पुलिस ने डीपीएस स्कूल फरीदाबाद में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लगभग 100 छात्र व छात्राओं को जागरूक किया।महिला सुरक्षा, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, महिला विरुद्ध अपराध, डायल 112 व ट्रिप मांनिटरिंग सिस्टम के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों को बताया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को फरीदाबाद पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध वुमेन सेफ्टी फीडबैक फार्म बारे बताया गया, साथ ही “सेफ सिटी” कार्यक्रम के तहत रात्रि में जरूरतमंद महिलाओं को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान पर छोड़ने बारे जानकारी दी।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, महिला विरुद्ध अपराध, डायल 112 व ट्रिप मांनिटरिंग सिस्टम के बारे में जानकारी दी गई। छात्रो को बताया गया। कि किस प्रकार से साइबर अपराध से बचाना है, किस तरह से साइबर अपराधी सोशल मीडिया से फोटो उठा, उनको एडिट कर किस तरीके से गलत प्रसारित करते हैं।