February 24, 2025

महेंद्रगढ़ः पीलिया के उपचार के लिए जोहड़ में नहाने आए युवकों की डूबने से मौत

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव डालनवास में पीलिया जोहड़ में डूबने से राजस्थान निवासी दो युवकों की मौत हो गई। दोनों को पीलिया बीमारी थी और इसके निवारण के लिए वो अपने परिवार सहित जोहड़ में नहाने आए और जोहड़ डूब गये।

मिली जानकारी के अनुसार गांव डालनवास में पीलिया नाम से जोहड़ है। गांव में यह मान्यता है कि इस जोहड़ में स्नान करने से पीलिया की बीमारी खत्म हो जाती है। इसी बीमारी से पीड़ित झुंझुनू जिले की तहसील सुरजगढ़ के गांव आसलवास निवासी गौतम और इसी गांव के निवासी बलकेश शनिवार को जोहड़ में स्नान करने आए थे।

स्नान करते समय जोहड़ में पैर फिसल गया जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने दोनों को बाहर निकाला जहां से उसे नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ ले जाया गया। समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है।