December 22, 2024

महाराष्ट्र: चुनाव से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पर पैसे बांटने का आरोप

महाराष्ट्र में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पर पैसे बांटने का आरोप

Delhi/Alive News : महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को पालघर में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, बहुजन विकास अघाड़ी ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया। दावा किया गया कि नालासोपारा में उन्होंने लोगों को प्रलोभन देने के लिए पैसे बांटे। हालांकि, भाजपा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ठाकुर का दावा प्रचार का हथकंडा मात्र है और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) हार की ओर अग्रसर होने के कारण ये आरोप लगा रही है।

हितेंद्र ठाकुर ने लगाए गंभीर आरोप
कल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए बहुजन विकास अघाड़ी के नेता हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि, यहां चुनाव आयुक्त ने पैसों से भरा एक बैग और डायरियां बरामद की हैं। इसमें नामों की एक सूची है, जिसमें बताया गया है कि किसको कितना पैसा दिया गया है। एक भाजपा नेता ने मुझे बताया कि 5 करोड़ रुपये लाए गए हैं। कलेक्टर ने मुझे बताया है कि मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी अनुमति नहीं है। मुझ पर बहुत दबाव है।

क्या है मामला?
पालघर के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को एक होटल के बाहर बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। होटल के अंदर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की बैठक चल रही थी। बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज हितेंद्र ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया।

बीवीए नेता हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद तावड़े ने पालघर जिले के एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को पैसे बांटे। तावड़े और बीवीए नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच टकराव का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

पत्रकारों से बात करते हुए ठाकुर ने दावा किया कि कुछ भाजपा नेताओं ने बताया कि भाजपा महासचिव विनोद तावड़े मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए 5 करोड़ रुपये बांटने विरार आ रहे हैं। मुझे लगा कि उनके जैसा राष्ट्रीय नेता इतना छोटा काम नहीं करेगा। फिर मैंने उन्हें यहां देखा। मैं चुनाव आयोग से उनके और भाजपा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करता हूं।

बीवीए विधायक ने आरोप लगाया कि जिस होटल में तावड़े ठहरे थे, उसकी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग बंद कर दी गई थी। होटल प्रशासन तावड़े और भाजपा के साथ मिलीभगत करता दिख रहा है। हमारे कहने के बाद ही उन्होंने सीसीटीवी चालू किया। तावड़े मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बांट रहे थे।

इस बीच खबर आई कि तावड़े और ठाकुर एक साथ बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। हालांकि, इसे चुनाव आयोग ने रुकवा दिया। इस बारे में जब तावड़े से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें इस मामले में कुछ नहीं पता। इसके थोड़ी देर बाद ही दोनों को एक ही गाड़ी में बैठकर होटल से रवाना हो गए।

विनोद तावड़े ने क्या कहा?
मामले में प्रतिक्रिया देते हुए विनोद तावड़े ने कहा कि नालासोपारा के विधायकों की बैठक चल रही थी। मतदान के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीन को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति दर्ज करानी है तो क्या करना है? मैं उन्हें इसके बारे में बताने गया था। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता अप्पा ठाकुर और क्षितिज को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करनी चाहिए, सीसीटीवी फुटेज निकालने चाहिए। मैं 40 साल से पार्टी में हूं। अप्पा ठाकुर और क्षितिज मुझे जानते हैं, पूरी पार्टी मुझे जानती है। फिर भी मेरा मानना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।

विपक्ष ने जमकर बोला हमला
मामले में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने तुलजाभवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रार्थना की कि महाराष्ट्र में भ्रष्ट राक्षसों का राज खत्म हो। मैंने प्रार्थना की है कि ऐसी सरकार आए जो महाराष्ट्र की संस्कृति को संवारेगी। यहां आते समय भी मेरे बैग की जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। मुझे आप लोगों से पता चला है कि विनोद तावड़े के बैग में पैसे मिले थे। कल अनिल देशमुख पर हुए हमले में इस्तेमाल किए गए पत्थर की जांच कौन करेगा? शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि भाजपा की योजना का फंडा फूट गया है। ठाकुर ने वही किया है जो चुनाव आयोग को करना चाहिए था। चुनाव आयोग के अधिकारी हमारे बैग की तलाशी लेते हैं और हमारी जांच करते हैं, फिर भी भाजपा के इन लोगों पर ऐसी कोई जांच नहीं होती।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वीडियो में भगवा पोशाक पहने हुए व्यक्ति को प्रमुखता से देखा जा सकता है। वह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े हैं, जिनके पास से बड़ी रकम बरामद की गई है। मेरे पास मौजूद जानकारी के अनुसार, उन्हें मुंबई के विरार ईस्ट इलाके में पकड़ा गया। उनके पास एक काला बैग मिला, जिसमें 15 करोड़ रुपये की जानकारी वाली डायरी और पांच करोड़ रुपये नकद था। यह गंभीर सवाल खड़े करता है, खासकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले।

भाजपा ने किया आरोपों का खंडन
आरोपों का खंडन करते हुए भाजपा नेता और एमएलसी प्रवीण दारेककर ने कहा कि एमवीए पहले ही हार मान चुका है। उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना ही है, यही वजह है कि वे हमारे खिलाफ ऐसे बेतुके आरोप लगा रहे हैं। ठाकुर जो कर रहे हैं, वह पब्लिसिटी स्टंट से ज्यादा कुछ नहीं है।