January 23, 2025

पाली में बनने वाले कचरा घर को लेकर हुई महापंचायत, 30 लोगों की कमेटी करेगी विरोध

Faridabad/Alive News: रविवार को पाली में महापंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने पाली में बनने वाले कचरा घर का विरोध किया। 30 लोगों की कमेटी बनाई गई। कमेटी के लोग कचरा घर के विरोध में रणनीति तैयार करेंगे।

लोगों ने बताया कि नगर निगम द्वारा कूड़े के निस्तारण की उचित व्यवस्था करने की आवश्यकता है। निगम द्वारा अरावली में कचरा घर बनाने से आम आदमी के साथ-साथ जीव जंतुओं के लिए भी घातक हो सकता है। महापंचायत में पाली में आय़ोजित महापंचायत में पाखल, मोहब्ताबाद, नयागांव, गोठड़ा, बास, खेड़ी, नेकपुर, सिलाखरी, धौज़, आलमपुर, सिरोही, कोट, नंगला, भांकरी, नवादा, डबुआ, अचीवर्स, सैनिक, बड़खल, अनंगपुर, अनखीर, मांगर, डेरा, मुजेसर, सारन, एनआइटी, गाजीपुर और फतेहपुर के लोग पहुंचे।

पाली गांव में आयोजित पंचायत में 30 लोगो की कमेटी बनायी गई है। संयुक्त रूप से कचरे घर के विरोध करेगी। कमेटी में मुख्य रूप से अतर सिंह, अतर सिंह मेयर बाखड़ी, रघुवर सरपंच, जितेंद्र भड़ाना सेव अरावली ट्रस्ट, हरेंद्र भड़ाना पार्षद ,नागेंद्र भड़ाना, नीरज शर्मा कांग्रेस विधायक, रघुवेंद्र प्रताप सिंह, पप्पू सरपंच मोहब्ताबाद, जस्सी, वेदपाल पाखल गांव, अनिल लोहिया खेड़ी गुजरान रणवीर सरपंच खेड़ी गुजरान, धर्मवीर भड़ाना आम आदमी पार्टी, रिच्छी सरपंच मागर केसर सरपंच कोट गांव, वीरू सरपंच पावटा, खेमचंद पावटा, कन्हैयालाल पाखल भागेंद्र भड़ाना एडवोकेट, कैलाश बिधूड़ी अनखीर, विक्रम फागना भाकड़ी, रंजीत, पंकज ग्रोवर रियल टेलीकास्ट श्यामवीर, ओम भड़ाना और विपिन गुलाटी सहित अन्य शामिल हैं।