January 23, 2025

राष्ट्रीय नेत्र पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को किया जागरूक

Faridabad/Alive News : सक्षम बिलासपुर ने आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से चटर्जी गली स्थित सिंधी पंचायत भवन में राष्ट्रीय नेत्र पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जिला सचिव निर्मल कुमार घोष ने उपस्थित महिलाओं को सक्षम संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया और नेत्र सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की। संस्था की जिला महिला प्रमुख शेफाली घोष ने महिलाओं को जागरूक मां और स्वस्थ शिशु की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक जागरूक नारी ही स्वस्थ शिशु को जन्म दे सकती है।

जिला सचिव रेखा गुल्ला ने नेत्रदान तथा रक्तदान की जानकारी देकर लोगों को इसके लिए प्रेरित किया और प्रांत सह सचिव अंजलि चावड़ा ने निशक्त बच्चा पैदा न हो, इसके लिए महिलाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी की संस्थापिका सचिव अरुणिमा मिश्रा, सह सचिव गोविंद राय, लक्ष्मी सिंह, दुर्गा, गीतांजलि, पूर्णिमा, उषा, पूजा, गीता, अनीता, सुशीला सहित 30 महिलाएं उपस्थित रहीं ।