December 27, 2024

वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर आमजन को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत 2 दिन में दो हजार वाहनों के रिफ्लेक्टर टेप लगाकर उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि कल तथा आज यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का एक विशेष अभियान चलाया गया था। जिसके तहत यातायात पुलिस ने कार, मोटरसाइकिल, ट्रक इत्यादि सभी छोटे-बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर आमजन को धुंध के समय सावधानीपूर्वक यात्रा करने के लिए जागरूक किया।

सर्दी में धुंध के समय दृश्यता बहुत कम हो जाती है और सड़क पर यात्रा करते समय ज्यादा दूरी तक दिखाई नहीं देता। जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इन सड़क दुर्घटनाओं के पीछे का कारण सर्दी के समय पड़ने वाली धुंध है जो जिसकी वजह से वाहन चालकों की दृश्यता बहुत कम हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद की ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया जा रहा है।