January 23, 2025

स्कूल प्रांगण में हर घर तिरंगा रैली का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News : हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रशासन और शिक्षा विभाग के सहयोग से रोड सेफ़्टी ओमनी फाउंडेशन की ओर से हर घर तिरंगा रैली का ऊंचा गांव के स्कूल प्रांगण में सफल आयोजन किया।

हर घर तिरंगा रैली समारोह की अध्यक्षता एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने की। जबकि एमसीएफ जॉइंट कमिश्नर प्रशांत अटकन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से गंगा शंकर मिश्रा, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश चौधरी, तरुण शर्मा, जितेंदर बंसल, अरुण त्रिवेदी, सतीश चौधरी, एसएचओ कुलदीप सिंह और स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर कमल सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

इस रैली के दौरान लोगों को बताया गया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगा कर उत्सव बनाए। तिरंगा हमारी आन, बान, शान और जान है। आगामी 15 अगस्त 2022 सभी लोग अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ज़रूर फहराए। स्कूल के बच्चों ने कविताओं के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया मेरा देश कैसा होना चाहिए। सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई।