November 24, 2024

जागरूकता अभियान के माध्यम से बालिकाओं को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी तीन फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के निर्देशानुसार जीरो वेस्ट और प्लास्टिक व पॉलीथीन मुक्त फरीदाबाद, कपड़े और जूट के थैले का प्रयोग, सुखा एवम गीला कूड़ा एकत्रीकरण तथा प्लास्टिक कचरे का पृथक संग्रहण जैसे विषयों पर जागरूकता अभियान चला कर बालिकाओं और समस्त स्टाफ को जागरूक किया।

जीरो वेस्ट, प्लास्टिक मुक्त हो फरीदाबाद, स्वच्छता, गीला कचरा, सूखा कचरा एवम पलास्टिक वेस्ट व पॉलीथीन और प्लास्टिक संग्रहण के लिए अभियान चलाते हुए जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड प्रभारी प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बालिकाओं और स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव जी द्वारा 30 और 31 दिसंबर को विशेष स्वच्छता अभियान फरीदाबाद के सभी वार्डों में शुरू किया गया है।

प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने विद्यालय के बाहर नाले के पास पड़े मलबे को उठाने का भी आग्रह किया उन्होंने विद्यालय के दूसरे गेट पर स्थित खते को भी बालिकाओं के स्वास्थ्य के हित में हटवाने का भी आग्रह किया और आशा व्यक्त की कि नगर निगम के संबंधित विभाग द्वारा इन दोनों समस्याओं का निवारण शीघ्र ही कर दिया जायेगा। उन्होंने अपने विद्यालय को कचरा मुक्त बनाने के लिए सभी स्टाफ और बालिकाओं का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्राध्यापिका ललिता, अंशुल, मंजू सहित सभी अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।