January 22, 2025

शादी का झांसा देकर युवती से बनाये शारीरिक संबंध, फिर 40 हजार लेकर आरोपी हुआ फरार, पुणे से गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : एक युवक ने नौकरी के लिए फरीदाबाद आई युवती से पहले दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाये। युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो युवक 40 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

युवती ने महिला थाना सेंट्रल को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह हिमाचल प्रदेश से नौकरी की तलाश में फरीदाबाद 2019 में आई थी और किराए का मकान लेकर रहने लगी थी और उसके पड़ोस में ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला युवक तुशांत रहता था। उस युवक ने युवती से दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। इसके बाद आरोपी नौकरी नही लगने का बहाना बनाकर युवती को शादी से टालता रहा।

सितंबर 2022 में आरोपी युवक नौकरी के लिए फरीदाबाद से नोएडा चला गया और युवती को मार्च 2023 में मंदिर में शादी करने का भरोसा देकर और शादी की शॉपिंग करने के लिए 40 हजार रुपए लेकर नोएडा बुला लिया। वहां पर युवती से 40 हजार रुपए लेकर शारीरिक संबंध बनाये। इस दौरान पीड़िता ने युवक से शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने मना कर दिया और उसकी अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।

इस घटना के बाद युवती ने फरीदाबाद आकर महिला सेंट्रल थाना में शिकायत दी। महिला पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता और उसकी टीम ने उसकी धरपकड़ शुरू कर दी। पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि आरोपी युवक पुणे में है। इसकी गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर गीता ने पुलिस की टीम को पुणे रवाना किया और पुलिस आरोपी को वहां से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर फरीदाबाद आई।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह युवती से शादी नहीं करना चाहता था। युवती से लिये हुए रुपए उसने खर्च कर दिया थे। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल बरामद किया है।