December 20, 2024

फरीदाबाद से चोरी लग्जरी फार्च्युनर कार पानीपत के गांव से हुई बरामद

Faridabad/Alive News : चोरी किए गए वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी की पुलिस टीम ने चोरी की गई लग्जरी कार फार्च्युनर को पानीपत के बड़वाड़ माजरी गाँव से बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मार्च 2021 में एनआईटी थाने में वाहन मालिक द्वारा उनकी लग्जरी कार फार्च्यूनर को अज्ञात द्वारा चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने अपने सूत्रों व तकनीकी मदद से पता चला कि पानीपत के बड़वाड़ माजरी गाँव में नकली राम के बेटे धीरज के घर चोरी की फार्च्यूनर गाड़ी खड़ी है।

बरामदगी की रणनीति बनाते हुए क्राइम ब्रांच की टीम बड़वाड़ माजरी गाँव पहुँची और धीरज के घर की घेराबंदी करने की तैयारी करने लगी। धीरज को पुलिस के आने की सूचना मिलते ही वह घर छोड़कर भाग गया। हालांकि,

पुलिस फार्च्यूनर कार बरामद कर उसे फरीदाबाद ले आई और आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद वाहन को उसके मालिक को सौंप दिया। प्रवक्ता के अनुसार आरोपी की तलाश जारी है उसको भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।