December 25, 2024

काल बैसाखी के साथ बारिश व ओले गिरने से करोड़ों का नुक्सान

Bangaal : शुक्रवार की सुबह सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों में काल बैसाखी यानी आंधी के साथ हुई बारिश व ओले गिरने से करोड़ों रुपये के नुकसान की खबर है।

उत्तर बंगाल विकास मंत्री रविंद्र नाथ घोष ने बताया कि काल बैसाखी से कोने -कोने क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, इसके सर्वे के लिए टीम भेजी जा रही है।

हालांकि प्रारंभिक आंकड़े के अनुसार लगभग 50 करोड़ रुपये की संपत्ति के नुकसान की खबर है। सिलीगुड़ी महकमा प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार फांसीदेवा प्रखंड के विधान नगर समेत कुछ इलाकों में ओले गिरने से घरों को नुकसान पहुंचा है।