December 27, 2024

भगवान विश्वकर्मा है धातुओ के रचयिता : स. जोध सिहं वालिया

Faridabad/Alive News :  इण्डियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ जिला उपप्रधान स. जोध सिहं वालिया ने विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर अपने औद्योगिक संस्थान में समस्त मशीनों की दूध व गंगाजल से सफाई की एवं उसके पश्चात पूजा अर्चना की। इस पूजा अर्चना में औद्योगिक संस्थान के सभी कर्मियों एवं उनके परिवारो ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर स. जोध सिंह वालिया ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी को धातुओ  का रचयिता कहा जाता है और साथ ही प्राचीन काल में जितनी भी राजधानियां थी प्राय: सभी विश्वकर्मा जी की ही बनाई हुई है। उन्होने कहा कि स्वर्ग लोक से लेकर द्वारिका तक का रचयिता भगवान विश्वकर्मा जी को माना जाता है और साथ ही यह भी कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा के पूजन से व्यापार में तरक्की मिलती है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने कामकाज आदि की तरक्की के लिए भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए।