Faridabad/Alive News: भगवान वाल्मकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में जगह-जगह झांकियां निकाली गई। शोभा यात्रा में भगवान वाल्मीकि जी का सुंदर रथ एवं सुंदर झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। कांग्रेस नेता एवं बड़खल विधानसभा से प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह ने अलग-अलग कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और भगवान वाल्मीकि जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। एन.एच-5 जे ब्लॉक में भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर भव्य झांकियों को रिबन काटकर रवाना किया।
एन.एच-5 बांके बिहारी मंदिर के सामने आयोजित भंडारे में प्रसाद चखा। जबकि आदर्श कॉलोनी में वाल्मीकि मंदिर में पहुंचकर प्रसाद वितरित करवाया। विजय प्रताप सिंह एन.एच. 2 सी ब्लॉक में आयोजित झांकियों में शामिल हुए और प्रसाद वितरित कराया। उन्होंने सभी को भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने कलम की दृष्टि से दुनिया में धर्म, संस्कार, संस्कृति और सभ्यता की नींव रखी।
इसके बाद विजय प्रतप गांव सिकरौना में पूर्व विधायक रघुवीर तेवतिया के साथ वाल्मीकि प्रकट दिवस कार्यक्रम में पहुंचे और लोगों के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।
इन कार्यक्रमों में उनके साथ दिलीप प्रधान, महेन्द्र प्रधान, राजेन्द्र प्रधान, कुंवरपाल आदिवासी, राजेन्द्र चांडाल, बीरम सिंह, विनोद दानव, महेश आदिवंशी, कर्मबीर, सुभाष, द्रविड, लीलू राम भगवाना, सुरेन्द्र, नीरज कालडा, वीरपाल, राकेश कोहली, विजयपाल सरपंच, अमित भड़ाना, धीरज कांगड़ा, कर्णदीप, ऋषि दयाल, बीरम सिंह, राजेश एवं मुकेश आदि शामिल रहे।
कांग्रेसी नेता इस दिन नीलम बाटा रोड स्थित दीनानाथ पब्लिक स्कूल में आयोजित हेल्थ चैकअप कैंप में भी पहुंचे और बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी की जमकर तारीफ की और कहा कि यह बच्चों की अद्भुत प्रतिभा को दर्शाता है।
सुंदर कार्यक्रम के लिए उन्होंने स्कूल प्रबंधन के राकेश सचदेवा, राधा सचदेवा एवं अजीत ओम भड़ाना को बधाई दी।