January 26, 2025

यहां रहते हैं भगवान शिव, आगे जाने पर हो जाती है मौत

16 अप्रैल : भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में भगवान शिव से जुड़ी एक ऐसी अनोखी जगह हैं, जिसके बारे में कई मान्यताएं प्रचलित हैं। मान्यताओं के अनुसार, इस गुफा में खुद भगवान शिव निवास करते हैं और यहां पर एक सुरंग बनी हुई है इसका दूसरा अमरनाथ में जाकर मिलता है। कहते हैं कि जिस किसी ने भी इस सुरंग में आगे जाने की कोशिश की वह कभी लौटकर नहीं आया।

7..जम्मू से लगभग 140 कि.मी. दूर ऊधमपुर नामक जगह पर भगवान शिव की यह चमत्कारी गुफा स्थित है, जिसे शिवखोड़ी के नाम से जाना जाता है।