January 22, 2025

महिला को लिफ्ट देने के बहाने की लूटपाट

Palwal/Alive News: बस स्टैंड पर बदमाश एक महिला को कार में लिफ्ट देने का लालच देकर उससे आभूषण व नगदी लूटकर उसे कार से उतार कर फरार हो गए। कैंप थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

कैंप थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि फरीदाबाद के पाली गांव निवासी कमला देवी ने दी शिकायत में कहा है कि 16 मई को वह अपनी बेटी को देखने के लिए पाली से बामनीखेड़ा गांव जा रही थी। लेकिन जब वह पलवल बस स्टेंड पर पहुंची तो वहां पहले से एक सफेद रंग की कार खड़ी हुई थी, जिसमें दो युवक बैठे हुए थे।

कार में सवार युवकों ने पूछा की आपको कहां जाना है। पीड़िता ने बामनीखेड़ा गांव जाने की बात कही, जिस पर उक्त युवकों ने कहा कि वे भी आगरा की तरफ जा रहे है। उन्हें बामनीखेड़ा गांव छोड़ देंगे, उनकी बातों में आकर पीड़िता कार में बैठ गई। लेकिन कार जब नेशनल हाईवे पर जिला कोर्ट के सामने कुशलीपुर फ्लाई ओवर के पास पहुंची तो उन्होंने पीड़िता को अपनी बातों में लेकर धोखाधड़ी कर उसके कानों से सोने के कुंडल व पर्स से 30 हजार रुपए नगद लूट लिए और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता जैसे-तैसे पुलिस के पास पहुंची और अपनी शिकायत पुलिस को दी। थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।