January 7, 2025

लंबे समय से फरार चल रहा दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Palwal/Alive News : बल्लबगढ़ महिला पुलिस थाना की टीम ने दुष्कर्म के मुकदमें में फरार चल रहे आरोपी इंद्रजीत उर्फ विष्णु को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पुराने वाहन खरीदने और बेचने का काम करता है और पीड़िता वहीं आरोपी की गली के पास रहती है। यही पर आरोपी से युवती की जान पहचान हुई थी। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह एक प्राईवेट कम्पनी में काम करती है। पीड़िता काफी समय से आरोपी को जानती है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी ने महिला से सम्बंध बनाने के लिए उससे मिलना जुलना प्रारम्भ किया और अपने विश्वास में लेकर अपने साथ पीड़िता को ओयो के कमरे पर ले गया जहां पर उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए उससे कई बार दुष्कर्म किया।

पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर बल्लबगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था और जगह बदल बदलकर रहने लगा। टीम ने आरोपी के दोस्तों, रिश्तेदारों के पास उसको तलाश करना शुरु कर दिया और आरोपी को पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा दिया है।