January 23, 2025

मेवला स्कूल में लोक उत्थान क्लब ने बांटे स्वेटर

फरीदाबाद : सर्दी के मौसम के शुरुआती दिनों में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेवला महाराजपुर में स्कूल की एन.एस.एस इकाई के तत्वावधान में लोक उत्थान क्लब फरीदाबाद ने ग्यारवीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को जर्सियां बांटी। स्कूल के वरिष्ठ प्राध्यापक सुशील कणवा ने बताया की लोक उत्थान क्लब द्वारा विद्यालय के लगभग 100 छात्रों को जर्सियां बांटी। इस अवसर पर लोक उत्थान क्लब फरीदाबाद के संस्थापक प्रधान आर.पी.हंस व उप प्रधान सुभाष नायक ने बच्चो को संबोधित करते हुये कहा की विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण अर्थ होता है अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये जीतोड़ मेहनत और मन लगाकर पढाई करना। विद्या ही एक मात्र वो जादू है जो इन्सान की तकदीर के साथ-साथ तस्वीर भी बदल देती है। स्कूल की प्रधानाचार्य नीरज सिंह चौहान ने सामाजिक संस्था लोक उत्थान क्लब फरीदाबाद का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रिय कबड्डी कोच बी.एस.चपराना, मुख्याध्यापिका रानी देवी, पुष्पा रानी, सुखदेव वशिष्ठ, सुषमा चुग, नीतू आदि के अलावा गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे।