January 23, 2025

रेलवे वेटिंग रूम पर लगे है ताले, लोग प्लेटफार्म के फर्स बैठ कर रहे है इतजार

Faridabad/Alive News : ओल्ड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पीने के लिए स्वछ पानी, बैठने के लिए चेयर, वेटिंग के लिए वेटिंग की उचित व्यवस्था ने होने के कारण यात्रियों को खाशी परेशानी हो रही है। वेटिंग रूम पर ताले लगे हुए है।

शहर में भारी बारिश के कारण कुछ ट्रेन समय पर नहीं आ रही है। फरीदाबाद की इमयू ट्रैन भी दिल्ली में ज्यादा बारिश के कारण रद्द कर दी गई है। शहर में ट्रैनो को उचित समय पर ना आने के कारण यात्रियों को भारी दिक्कत हो रही है। स्टेशन पर यात्रियों को लिए स्वछ पानी की व्यवस्था नहीं हैऔर साथ ही यात्रियों के लिए बैठने के लिए चेयर का व्यवस्था नहीं है। यात्रियों के लिए वेटिंग के लिए वेटिंग रूम पर भी ताले लगे हुए है जिस कारण यात्री प्लेटफॉर्म के फर्स पर लेट रहे हैं।

ताले लगे है वेटिंग रूम पर
वेटिंग रूम पर ताले लगे होने से यात्री प्लेटफार्म के फर्स पर बैठे है। यात्रियों को
वेटिंग रूम पर ताला लगा होने से खशी परेशानी हो रही है।

पीने के लिए स्वछ पानी नहीं है व्यवस्था
भयंकर गर्मी के बिच स्टेशन पर यात्रियों के पीने के लिए स्वछ पानी की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में गरीब को स्टेशन पर से पानी की बोतल लेना मज़बूरी है।

बैठने के लिए नहीं है चेयर
ट्रैनो का सही समय पर न आने के कारण यात्रियों को घंटे स्टेशन पर रहना पड़ता है यात्रियों के बैठने के लिए चेयर की भी व्यवस्था नहीं की गई है।

क्या कहना है यात्रियों का
मेरी सुबह 9 बजे की ट्रेन थी। लकिन अभी तक ट्रेन आने की सही जानकी हमे नहीं दी गई है। स्टेशन पर बठने के लिए चेअर की व्यवस्था नहीं है और साथ ही खाने और पीने की सही व्यवस्था नहीं की गई है।
राम

मेरी सुबह 8 बजे की ट्रैन थी मुझे स्टेशन पर आकर पता चला की मरी ट्रैन 2 घंटे की देरी से चल रही है जिस कारण मुझे प्लेटफॉर्म के फर्स पर बैठ कर का इंतजार करना पद रहा है। वेटिंग रूम पर भी टेल लगे हुए है
सीमा

में और मेरा परिवार सुबह से ट्रैन का आने का इंतजार कर रहे है। लेकिन स्टेशन पर पिने की स्वछ पानी की व्यवस्था नहीं है।
रकेश