January 23, 2025

शराब तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : थाना धोज प्रबंधक शिवचरण की टीम पुलिस चौकी मांगर ने शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गाड़ी में अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से 1056 देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बब्लू वासी गांव खेडा कोरई जिला आगरा उत्तर प्रदेश हाल में डीएलएप फेज 3. गुरुग्राम का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस चौकी मांगर इंचार्ज सतीश कुमार की टीम ने नाका लगाकर आरोपी को चेकिंग के दौरान यूनाईटिड पैट्रोलियम पम्प के पास से गाडी में शराब की बोतल सहित काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 1056 देसी शराब मार्का रसीला संतरा की बरामद हुई है।

आरोपी के खिलाप थाना धोज में शराब तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब को फरीदाबाद से खरीद कर दिल्ली में पैसे कमाने के लालच में स्पलाई करता है। आरोपी पर पूर्व में गुरुग्राम में भी शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज है। आरोपी को मुकदमें में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।