February 25, 2025

शराब तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: शराब तस्करी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपी का नाम इमरान(30) है और आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा का तथा वर्तमान में फरीदाबाद के लक्कडपुर का रहने वाला है। आरोपी को दयालबाग पुलिस टीम ने 24 बोतल सहित दयालबाग चौक से काबू किया है।

आरोपी से मौके पर अंग्रेजी रौयल ग्रिन की बोतल बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना सुरज कुण्ड में अवैध शराब तस्करी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी ने शराब बेचने का काम अपने दोस्तो के साथ पैसे कमाने के लालच में आकर शुरु कर दिया था। आरोपी करीब पिछले 1 महिने से शराब बेचने का काम कर रहा है, जबकि अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।