December 23, 2024

परिवाद समिति की मासिक बैठक में कई मामलों का निपटारा

Faridabad/Alive News : जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक आज हरियाणा के परिवहन एवं आवासीय मंत्री कृष्णलाल पंवार की अध्यक्षता में स्थानीय सेक्टर-12 स्थित हुड्डा कन्वेंशन सेंटर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में पवार ने 15 निर्धारित परिवादों की सुनवाई करके लगभग एक दर्जन परिवादो का मौके पर ही निपटारा कर दिया जबकि शेष परिवादों को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने की वजह से लंबित रखा गया।

विधायक मूलचंद शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त डॉ आदित्य दहिया, पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरेसि, हुडा प्रशासक प्रियंका सोनी, बल्लभगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता, नगराधीश सतबीर मान, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र चौधरी तथा जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित थे। पवार ने सेक्टर-16ए से सुरेंद्र सैनी के परिवाद पर आवश्यक जांच हेतु बल्लमगढ़ के एसडीएम की जिम्मेवारी तय की।

गांव फतेहपुर चंदीला से परिवादी अनिल राजेश व अजय पाल सिंह द्वारा हुड्डा से संबंधित विवाद का निपटारा किया गया। सेक्टर 37 से प्रतिवादी, बिजेंदरी की शिकायत के मामले में स्वयं पुलिस आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने बारे कहा गया। इसके साथ ही कई परिवाादों का निपटारा किया गया। परिवहन मंत्री पवार ने अन्य नाम शिकायतों को भी शीघ्र निपटाने और मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्यो को तुरन्त पूरा करने बारे जिला के संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए।

बैठक में भाजपा नेता कोशल बाटला, नीरा तोमर, राजकुमार बोहरा, भारत भड़ाना, ओमप्रकाश रक्षवाल मनमोहन गुप्ता ,नरेंद्र गुप्ता, बृजलाल शर्मा, आरटीआई सचिव सुभाष श्योराण, हुड्डा संपदा अधिकारी राजेश कुमार, नगर निगम संयुक्त आयुक्त आशिमा सागवान व अमरदीप जैन तथा जिला राजस्व अधिकारी राजेंद्र सिंह फागना सहित अन्य कई अधिकारी वह गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।