December 27, 2024

जानिए तुलसी के पौधे के लाभ के साथ दुष्प्रभाव

तुलसी में मां लक्ष्मी का वास माना गया है। बिना स्नान किए तुलसी दल न ही स्पर्श करें, न ही तोड़े। इससे धन की देवी क्रोधित हो जाती हैं। स्नान के बाद तुलसी को प्रणाम कर ही पत्ता तोड़ें। तुलसी का पत्ता सुबह या दिन में ही तोड़े. सूर्यास्त के बाद ऐसा करना दुर्भाग्य लाता है। मान्यता है इससे विष्णु जी नाराज होते हैं। कहते हैं इससे धन-दौलत की हानि होती है।

शास्त्रों में रविवार, एकादशी, चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है। इससे पूजा का फल नहीं मिलता। रविवार-एकादशी को जल भी न चढ़ाएं, कहते हैं इस दिन माता तुलसी विष्णु जी के निमित्त निर्जला व्रत रखती हैं।तुलसी की पूजा में सुबह के समय ही जल अर्पित करें, संध्याकाल में सिर्फ घी का दीपक लगाकर परिक्रमा करने का विधान है।

शाम को जल नहीं चढ़ाया जाता है । अक्सर घर के सभी सदस्य एक-एक कर कलशभर के तुलसी में जल अर्पित करते हैं जो ठीक नहीं है। अधिक जल से तुलसी सूख जाती है ।तुलसी का सूखना शुभ नहीं माना जाता। इसलिए थोड़ा ही जल अर्पित करेंव् अगर तुलसी के सूखे पत्ते जमीन पर गिर जाएं तो इसे धोकर पौधे में ही डाल दें। ध्यान रहे इन पर कभी पैर ना लगे और ना ही इन्हें इधर-उधर फेंके। तुलसी का अपमान घर में दरिद्रता ला सकता है।