January 23, 2025

विधायिका ने 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाली आरएमसी रोड का किया उद्धाटन

Faridabad/Alive News : बड़खल विधायिका सीमा त्रिखा ने सेक्टर 21-सी में 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाली आरएमसी रोड का उद्घाटन कार्य वहां रहने वाले निवासियों के हाथों से नारियल तुड़वाकर करवाया।

विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि सीएम अनाउंसमेंट के अंतर्गत बनने वाली लगभग 650 मीटर लंबी इस मुख्य सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने में करीब 1 माह का समय लगेगा। इसके साथ ही सेक्टर 21-सी की जो अन्य सड़के टूटी हुई हैं उन सड़को पर भी निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। पिछले लगभग 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते विकास कार्य की गति जो रुक गई थी वह अब अपनी पटरी पर वापस लौट रही है।

इस अवसर पर सत्येंद्र पांडे, शालिनी मांगला, जिला सचिव एवं बड़खल विधानसभा प्रभारी हरेंद्र भड़ाना, लिखी चपराना, रूद्रदेव शर्मा (मोंटू), नरेश शर्मा, महेंद्र शर्मा, किरण शर्मा, राकेश कुमार भाटिया, अशोक भाटिया, विकास जोशी, वी.के कोहली, सुदीप मंगला, ईश्वर चपराना और जेई प्रवीण बैसला आदि स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।