January 23, 2025

सरस्वती स्कूल में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित

पलवल: जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा विश्व एड्स दिवस पर सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।

उल्लेखनीय है कि कानूनी साक्षरता के प्रसार की दिशा में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा जिला में नियमित रूप से कानूनी साक्षरता शिविरों तथा कानूनी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में उक्त कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विधिवक्ता नवीन रावत ने छात्राओं को कानूनी अधिकारों बारे उपयोगी जानकारियां दी। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एवं विधिवक्ता लक्ष्मण सिंह भी मौजूद थे।