January 25, 2025

19 जून को अगवानपुर गांव में लगेगा कानूनी साक्षरता शिविर

Palwal/Alive News : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा नियमित रूप से आयोजित किए जाने वाले कानूनी साक्षरता शिविरों के क्रम में 19 जून को अगवानपुर गांव में दोपहर बाद 01:00 बजे कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए मु य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मोना सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा नियमित रूप से कानूनी साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कानूनी साक्षरता शिविर में अधिवक्ता उपयोगी कानूनी जानकारियां देंगे।