Palwal/Alive News: जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण अध्यक्ष चंद्रशेखर के दिशा-निर्देशानुसार और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव पीयूष शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में आजादी के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने वाले आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के रूप में जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण पलवल द्वारा आगामी 14 नवंबर तक एक अखिल भारतीय कानूनी जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले इस विशाल कानूनी जागरूकता अभियान की शरूआत जिला न्यायालय परिसर पलवल में जिला और सत्र न्यायाधीश एस के गर्ग के द्वारा पौधारोपण से की गई तथा माननीय न्यायाधीश एस के खंडूजा, सुखप्रीत सिंह, महेश कुमार, आर के यादव, गुलशन वर्मा, विकाश वर्मा व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूष शर्मा ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान के साथ-साथ कानूनी जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से पैनल अधिवक्तागण हंसराज शाण्डिल्य, नवीन रावत, नारायण शर्मा, द्वारा कमेटी चौक, मीनार गेट, व ताऊ देवी लाल पार्क, श्रद्धानन्द पार्क, अलावलपुर चौक, आगरा चौक, दया बस्ती, व गांव रनियाला खुर्द, रनसिका, बहीन, अच्छेजा, चांदपुर में लोगों को जागरूक किया। राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जन्म दिवस के अवसर पर लोगों को शांति पूर्वक जीने के लिए गांधी वादी विचारधारा व अहिंसा परमो धर्म समानता के सिद्धान्तों को जीवन में अपनाने की अपील की।
अधिवक्ताओं के द्वारा मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों, हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं, डेली लोक अदालत, अंतर्जातीय विवाह और ऑनर किलिंग के खिलाफ हिंसा पर अंकुश लगाना तथा स्वच्छता अभियान के बारे मे बताया। जागरूकता अभियान में पैरा लीगल वेलेंटियरों के द्वारा, गरीबी उन्मूलन योजनाओं, असंगठित क्षेत्र के कार्यकर्ता या मजदूरों के लिए योजनाओं के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी व फेस मास्क वितरित किए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर-01275-298003 पर कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।