Faridabad/Alive News : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने दिल्ली सीमा से सटे पल्ला इलाके में आगरा गुरूग्राम नहर पर करीब 15 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले पल्ला पुल का रिबन काटकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर कृष्णपाल गूर्जर ने कहा कि इस पुल के बनने से लगभग पांच लाख लोगों के लिए नहरपार आने जाने की सुविधा और बेहतर हो गयी। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो से नहर पार के लोगों को जाम की स्थिति से जूझना पड रहा था औेर उनको इस पुल से उस जाम की स्थिति से निजात मिलेगी।
गूर्जर ने कहा कि इसे दिल्ली सीमा से सटे इलाके के लोगों के लिए सरकार की और से दिवाली का विशेष तोहफा है। साथ ही उन्होंने आदर्श गांव तिलपत के लिए पल्ला से तिलपत के सूरदास मंदिर तक चार लेन सडक का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर पार्षद अजय बैसला, उमेश भाटी, रवि भडाना सहित भाजपा के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित हजारो की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।