May 4, 2024

वैदिक यज्ञ के साथ हुआ स्कूल में नए सत्र का शुभारंभ

chandigarh : महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल दरिया में नए सत्र का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचारण और यज्ञ के द्वारा किया गया। वैदिक प्रवक्ता डॉ.विजयपाल शास्त्री ने हवन के दौरान बच्चों को मन्त्रों के गूढ़ अर्थों को समझाते हुए कहा कि धर्म से ही विद्या की वृद्धि होती है।

उन्होंने शुभाशीष देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि सबको कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ-साथ भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं की निरंतरता को बनाए रखने के लिए भी प्रयत्नशील रहना चाहिए। उन्होंने यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यज्ञ के अनेक लाभ हैं जो मानव-मात्र के लिए कल्याणकारी हैं। प्रिंसीपल डॉ. विनोद कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और शिक्षकों को निर्देश दिया कि वह समय-समय पर शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए पहले की तरह आगामी समय में भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु लगन तथा निष्ठा से कार्य करते रहे। इस मौके पर काफी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे।