January 17, 2025

वार्ड 24 में साढ़े चार करोड़ के विकास कार्यो का शुभारंभ

Faridabad/ Alive News : नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहापौर भाई देवेन्द्र चौधरी एवं वार्ड पार्षद सोमलता भड़ाना ने संयुक्त रूप से वार्ड 24 स्थित ओम इन्कलेव सूर्या बिहार में लगभग 4.50 करोड के विकास कार्यो का शुभारंभ किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से श्याम चंद भडाना, भाजपा नेता रवि भडाना, सरपंच उमेश शर्मा, प्रमोद तंवर, महेन्द्र नागर, अशोक शर्मा, सुभाष लाला, अली खान, रिजवान खान, सदानंद, सुरेश प्रधान, रामबरण  मोरिया उपस्थित थे।

इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ उपमहापौर एवं भाजपा जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है यह देश व प्रदेश की जनता बखूबी समझ चुकी है।

उन्होने कहा कि यह क्षेत्र मेरा परिवारिक क्षेत्र है इस क्षेत्र की समस्या हमारे परिवार की समस्या है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी और जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहेया होगी इसका मैं वादा करता हूं।

इस मौके पर पार्षद सोमलता भड़ाना ने कहा कि हरियाणा प्रदेश को जिस तरह से यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चमका रहे है उसी तरह फरीदाबाद जिले को माननीय केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर एवं वरिष्ठ उपमहापौर भाई देवेन्द्र चौधरी चमका रहे है। उन्होंने कहा कि वार्ड 24 में जो भी विकास कार्य हो रहे है उसका श्रेय माननीय मंत्री एवं भाई देवेन्द्र चौधरी को जाता है।