Faridabad/Alive News: डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल की भूतपूर्व प्रधानाचार्य स्व. बिमला वर्मा विलक्षण प्रतिभा की धनी थी। शिक्षा के प्रति पूर्णतः समर्पित उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरन्तर प्रयास किया। अपनी बहुमुखी प्रतिभा के द्वारा विद्यालय को उच्चता के शिखर तक पहुंचाने का श्रेय उन्हीं को जाता है। जिस प्रकार स्व. बिमला वर्मा निरंतर विद्यालय के विकास एवं श्रेष्ठ परिणाम के प्रयत्नशील रहती थीं उसी प्रकार वर्तमान प्रधानाचार्य नितिन वर्मा ने नई तकनीकों के माध्यम से स्कूल में उच्च कीर्तिमान स्थापित करने हेतु योजनाओं को क्रियान्वित रूप देने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।
नितिन वर्मा के मार्गदर्शन में स्कूल सर्वथा सर्वभावेन प्रगति के सोपानों पर आरूढ़ हो रहा है। छात्र प्रत्येक क्षेत्र में चाहे बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम हो अथवा अन्य क्रिया-कलाप हों, सभी में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। आज स्वर्गीय बिमला वर्मा हमारे बीच में प्रत्यक्ष रूप से भले ही विद्यमान न हों, लेकिन उनकी प्रेरणा, मार्गदर्शन, सिद्वान्त तथा आदर्शवादिता जैसे सद्गुण अदृश्य रूप से सदैव हमारे समक्ष विद्यमान रहकर उनकी स्मृति को सदैव जीवंत बनाए रखते हैं। ईश्वर उनको अपने चरणों में स्थान देकर मोक्ष प्रदान करें। उनकी पुण्यतिथि पर हम सभी ऐसी प्रभु से प्रार्थना करते हैं।