December 23, 2024

मुख्यमंत्री कप में हिस्सा लेने के लिए 25 तक आवेदन का मौका

Faridabad/Alive News: निदेशक खेल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कप की शुरुआत 28 फरवरी से होगी। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे जुड़ी अधिक जानकारी जिला खेल कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

यह प्रतियोगिता 28 अप्रैल से 04 मार्च तक ब्लाॅक स्तर पर, 5 मार्च को जिला स्तर पर, 07 मार्च को जोन स्तर पर गुरूग्राम में तथा 09 मार्च को राज्य स्तर पर जिला पंचकूला में कराई जाएगी। ब्लाक, जिला, जोनल और राज्य स्तरीय पर 6 खेलों में नैशनल कबड्डी, वालीबाॅल, हैण्डबाॅल, खो-खो, फुटबाॅल तथा बास्केटबाॅल में लड़के व लड़कियों के 14-23 आयु वर्ग में करवाये जाऐंगे।


जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि जो टीम ब्लाॅक स्तरीय प्रतियागिता में भाग लेना चाहती है। वह अपना रजिस्ट्रेशन https://haryanasports.gov.in/cm-cup-2024 या CM Cup 2024 पोर्टल पर कर सकती है। इसकी अतिरिक्त जिला खेल कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं। जिला फरीदाबाद में 28 फरवरी 2024 को बल्लभगढ़ ब्लाॅक, 29 फरवरी 2024 को तिगांव ब्लाॅक तथा 01 मार्च 2024 फरीदाबाद ब्लाॅक में खेलों का आयोजन करवाया जाएगा।

बल्लभगढ ब्लाॅक के खेल 28 फरवरी 2024 तथा तिगांव ब्लाॅक के खेल 29 फरवरी 2024 को राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर अटाली में फुटबाॅल, राजकीय उच्च विद्यालय, अटाली में खो-खो व नैशनल कबड्डी और जवाहर नवोदय विद्यालय, मोठूका में बास्केटबाॅल, वालीबाॅल तथा हैण्डबाॅल खेलों का आयोजन कराया जाएगा। फरीदाबाद ब्लाॅक के खेल 01 मार्च 2024 को हरियाणा राज्य खेल परिसर सैक्टर-12 फरीदाबाद में आयोजित करवाये जाएंगे ।

सभी ब्लाॅक में प्रथम आने वाली टीमों का मुकाबला 05 मार्च 2024 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में होगा और जिला स्तर पर प्रथम आने वाली टीम को जोनल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 07 मार्च 2024 को गुरूग्राम भेजा जाएगा। जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले टीम 09 मार्च 2024 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पंचकूला भेजा जाएगा।