Delhi/Alive News: यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “उनके जाने से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है. डॉ. मनमोहन सिंह जैसे ईमानदार, निष्ठावान नेता विरले ही मिल सकता है; जिनपर कोई आरोप नहीं लगा. मैं उन्हीं के मंत्रीमंडल में मंत्री था और रेल मंत्री रहते हुए उनका मुझे बहुत बड़ा सहयोग मिला.”
लालू प्रसाद यादव ने कहा, “उनके निधन का समाचार सुन कर गहरा आघात लगा है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.”
लालू यादव ने एक्स पर भी शोक संदेश में लिखा, “सरदार मनमोहन सिंह जी ईमानदारी, सादगी, सज्जनता, सरलता, विनम्रता, बुद्धिमत्ता और दूरदर्शिता की प्रतिमूर्ति थे. आर्थिक उदारीकरण के शिल्पकार सरदार मनमोहन सिंह ने आधुनिक और स्वावलंबी भारत की नींव रखी.”
बिहार को दिए सहयोग को याद करते हुए उन्होंने लिखा, “साल 2004 से 2014 के बीच उन्होंने बिहार और भारत को बेहतरीन और स्वर्णिम दशक दिया. रेलमंत्री के रूप में हमारे आग्रह पर उन्होंने बिहार को विकास कार्यों के लिए एक लाख 44 हज़ार करोड़ रुपये की धनराशि और परियोजनाएं दीं. कोसी विभीषिका के हमारे निवेदन पर बिहार आए और हज़ारों करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी.”
बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह जी कई मामलों में राजनीतिक दबाव में काम करने वाले व्यक्ति नहीं थे. आने वाले इतिहास में डॉ. मनमोहन सिंह जी देश की अर्थव्यवस्था में आर्थिक स्थिति को सुधारने वाले के रूप में जाने जाएंगे और उनका नाम आदर के साथ लिया जाएगा.”
गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा. भारत सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.