December 23, 2024

नशे के दुष्प्रभाव के प्रति लक्कड़पुर स्कूल विद्यार्थियों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News : स्टूडेंट पुलिस कैडेट सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सविता और आरटीआई सेल अपील इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामकुमार के साथ लक्कड़पुर स्कूल में पहुंचकर स्कूल की प्रिंसिपल अंजना के साथ मिलकर विद्यार्थियों को नशा के प्रति जागरूक किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टूडेंट पुलिस कैडेट सेल की टीम ने लक्कड़पुर स्कूल में एक सभा का आयोजन कर विद्यार्थियों को समाज में नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया है। उन्होंने बताया की आधुनिक समय में नशा का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। जानकारों की मानें तो पूर्व में भी नशा किया जाता था। हालांकि, इसका उद्देश्य समाज को दूषित करना कतई नहीं था, लेकिन आजकल नशा की परिभाषा बदल गई है। आजकल बच्चे-बड़े सभी नशे करते हैं। बच्चे तो कई प्रकार के नशा करने लगे हैं, जिनमें शराब, ड्रग्स और हेरोइन शामिल हैं। बच्चों का नशे में रहना गंभीर चिंता का विषय है। बच्चों के हाथ में देश का भविष्य होता है। इससे आने वाली पीढ़ी पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इसके साथ ही खपत अधिक होने से अवैध तस्करी भी जमकर हो रही है।

नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को टोल फ्री नंबर 9050891508 पर देकर समाज को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।