January 23, 2025

एफएमडी में स्टाफ की कमी, शहर के विकास कार्य पड़े धीमे

Faridabad/Alive News: शहर को सुंदर और बेहतर बनाने वाला फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडी) विभाग इन दिनों स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में यहां विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है। विभाग में स्टाफ स्वीकृत पोस्टों से कम चल रहा है। आलम इस कदर है कि स्टाफ कम होने के चलते मौजूदा स्टाफ पर काम का लोड बढ़ रहा है।

विभाग में मौजूद कर्मियों को ही सारे कार्यालय का कार्य संभालना पड़ रहा है। कर्मचारियों की कमी के कारण विभाग द्वारा शहर में पहले से चल रहे प्रोजेक्ट लेट हो रहे हैं। वहीं नाम न बताने की एवज में विभाग के कर्मी ने बताया कि स्टाफ की कमी के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित करा दिया गया है।

बता दें, कि इस समय लगभग सभी सरकारी विभाग स्टाफ की कमी से जूझ रहे। सरकारी विभागों में स्टाफ की कमी होने के कारण एक कर्मी को दो लोगों का कार्य करना पड़ रहा है। इससे विभाग के कर्मियों पर कार्य का ज्यादा भार पड़ रहा है और शहर में चलने वाले लगभग सभी विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।