December 23, 2024

नव प्रयास सेवा संगठन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : नव प्रयास सेवा संगठन ने एस.एम.सी.सै. स्कूल में 71वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ डीएसपी सीएम फ्लाईंग राजेश चेची ने किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सुन्दर सिंह और नव प्रयास सेवा संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव ने आए हुए अतिथियों का पगड़ी बांधकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

उपस्थित रक्तवीरों को सम्बोधित करते हुए डीएसपी राजेश चेची ने कहा कि रक्तदान के मामले में फरीदाबाद जिला हरियाणा में अग्रणी जिला है। फरीदाबाद के जागरूक नागरिक शहर में लगने वाले रक्तदान शिविरों में दूर-दूर से पहुंच कर रक्तदान करते है। जिसके चलते सडक़ दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं व अन्य अस्पताल में भर्ती मरीजों को रक्त के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम तीन बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुनील यादव व स्कूल चेयरमैन सुन्दर सिंह ने रक्तदान किया। इस मौके पर लखानी धर्मशाला के प्रबंधक कैलाश गुगलानी, समाजसेवी जसवंत पंवार, राजू भाटिया, रमेश जोशी, अवधेश ओझा, डालचंद सारन, चंदन गौर, शिक्षाविद् अमित जैन, अजय यादव, रामवीर भड़ाना, नरेश मेंहदीरत्ता, महेश सैनी, रवि चौहान, गौरव कपूर, विनोद कुमार, यशवंत मौर्य, महेन्द्र गोला, मनीषा सिंह, गीता शर्मा, अनिता शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।