January 14, 2025

कुलदीप सिंह डागर बने सब डिवीजन बदरौला के प्रधान : सचिव

Faridabad/Alive News : आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद की सबडिवीजन बदरौला पर 66 केवी सब स्टेशन के प्रांगण में प्रधान सुनील कुमार की अध्यक्षता में बिजली कर्मचारियों के चुनाव कराए गए । जिसमे बतौर चुनाव अधिकारी के रूप में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन से केंद्रीय परिषद के नेता सतीश छाबड़ी की मौजूदगी में यह चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।

बदरौला सबडिवीजन का चुनाव अनुशासन व सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ और सब डिवीजन से प्रधान पद पर कुलदीप सिंह डागर लाइनमैन, वरिष्ठ उपप्रधान नरेंदर शर्मा लाइनमैन, उपप्रधान रामकुमार सहायक लाइनमैन, सचिव नेमदास एलडीसी, सहसचिव गजराज सिंह सहायक लाइनमैन, खजांची लक्ष्य सिंह सहायक लाइनमैन, सुभाष सहायक लाइनमैन संगठनकर्ता नम्बर-1, मनोज कुमार सहायक लाइनमैन संगठनकर्ता नम्बर-2, सुखा सिंह यूडीसी संगठनकर्ता नम्बर-3 को सर्व सम्मति से सभी कर्मचारियों ने अपनी सहमति जाहिर करते हुए बिना किसी विरोध प्रक्रिया के निर्विरोध चुना।

इस अवसर पर विशेषरूप से एचएसईबी वर्कर्स यूनियन फरीदाबाद सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने चुने गए सभी नये पदाधिकारियों को संगठन के प्रति शपथ दिलाई और सभी का जीतने पर फूलमालाओं से स्वागत कर मुँह मीठा कराया। सम्पूर्ण चुनावी प्रक्रिया के मौके पर ओल्ड फरीदाबाद से कर्मचारी नेता लेखराज चौधरी, विनोद शर्मा, कर्मवीर यादव, रविदत्त शर्मा, मुकेश धतीर, देवेंदर सैनी, दीपक, वेद, मान सिंह, शिवदयाल, आकाश, सोनू, महिपाल, गोपाल सहित भारी संख्या में दफ्तर से बिजली कर्मचारी उपस्थित रहे ।