January 23, 2025

कृष्णा सेवा समिति ने मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला का किया सम्मान

Palwal/ Alive News : मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने स्थानीय आदर्श कॉलोनी में कृष्णा सेवा समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पलवल शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर ऐलिवेटिड पुल बनने के पश्चात यातायात का आवागमन सुगम होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में समान रूप  से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

इस मौके पर कृष्णा सेवा समिति ने मंगला तथा सभी गणमान्य व्यक्तियों का फूलमालाओं व पगड़ी बांधकर स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने मंगला का क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों बारे धन्यवाद व्यक्त करते हुए आदर्श कॉलोनी की कच्ची गलियों को पक्का करवाने, बिजली के खंबे व तार बदलवाने, स्ट्रीट लगवाने, बंसल नर्सिंग होम रोड का पुननिर्माण करने, कौशल विकास केंद्र खुलवाने, राशन डिपो, विधवा व विकलांग पैंशन बनवाने में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए एक दिवसीय कैंप लगवाने जैसी कुछ मांगे समिति द्वारा मंगला के समक्ष रखी गई।

मंगला ने आदर्श कॉलोनी के क्षेत्र में स्थान उपलब्ध होने पर कौशल विकास केंद्र खुलवाने तथा लगभग 20 लाख रूपए की लागत से विकास कार्य करवाने तथा उक्त मांगों को पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर नगर परिषद की चेयरमैन श्रीमती इंदू भारद्वाज, ब्लॉक पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, पवन अग्रवाल, पार्षद लव कुमार धींगडा, दया तेवतिया, धर्मचंद पांचाल, टेकराम ठेकेदार, निरंजन, नत्थी सिंह पांचाल, कुमरपाल मास्टर, प्रकाश चौधरी सहित  आदि मौजूद थे।