Faridabad/Alive News: महाराष्ट्र मित्र मंडल फरीदाबाद द्वारा गाँधी कॉलोनी स्थित श्री गणेश पार्क में कोजागिरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया . मंडल के यशवंत पांचाल ने शरद पूर्णिमा के इस कार्यक्रम का महत्व बताते हुए कहा की शरद पूर्णिमा, जिसे कोजागरी पूर्णिमा या रास पूर्णिमा भी कहते हैं .
हिन्दू पंचांग के अनुसार आश्विन मास की पूर्णिमा को कहते हैं . ज्योतिष के अनुसार, पूरे साल में केवल इसी दिन चन्द्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है. हिन्दू धर्म में इस दिन कोजागर व्रत माना गया है.
इसी को कौमुदी व्रत भी कहते हैं. इसी दिन श्री कृष्ण ने महारास रचाया था। मान्यता है . इस रात्रि को चन्द्रमा की किरणों से अमृत झड़ता है. तभी इस दिन उत्तर भारत में खीर बनाकर रात भर चाँदनी में रखने का विधान है . इसलिए मंडल द्वारा दूध एवं मुरमुरे की भेल को मंडल के अन्य सदस्यों में वृतरित किया .
कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र पांचाल , यशवंत पांचाल , लक्ष्मण पांचाल , भावना , वंदना , विनय , ललित , तेजस , शेखर , किरण , रविंद्र , सचिन उत्र्वार , कर्ण शर्मा एवं मंडल के सभी सदस्या उपस्थित रहे .