January 23, 2025

जानिए, क्यों महिला ने सांप को काटा और हो गई दोनों की मौत

Bihar/Alive News : बिहार के गोपालगंज में एक महिला को सांप ने काट लिया और महिला ने सांप को भी कई बार काट लिया. दोनों की ही मौत हो गई है. महिला को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. जहरीले सांप से काटे जाने के बाद गांव वालों ने महिला को सलाह दी कि वह अपनी दांतों से सांप को काटे. इसके बाद उसने सांप पर कई बार वार किया.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, 50 साल की रजंती देवी श्यापुर नाम के गांव में रहती थी. उनके पति नरेश चौबे एक किसान हैं. चौबे ने कहा कि गांव के कई बड़े-बुजुर्ग लोगों ने रजंती को सांप को काटने की सलाह दी थी.

गांव वाले ही सांप को पकड़कर लाए. रजंती के काटने के तुरंत बाद ही सांप की मौत हो गई. पति ने बताया कि रजंती की तबियत बिगड़ने पर हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर आरके सिंह ने कहा कि जिस वक्त उन्हें लाया गया, जहर फैल चुका था और हम कुछ नहीं कर सकते थे.