New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल में ‘भारत की बात सबके साथ’ कार्यक्रम के जरिए दुनिया को संबोधित किया. कवि और लेखक प्रसून जोशी के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों समेत अपने निजी अनुभव पर भी बात की. पीएम मोदी ने कई योजनाओं का जिक्र भी किया और आंकड़े भी गिनाए. हमारी सहयोगी वेबसाइट Indiatoday.in ने प्रधानमंत्री के द्वारा बताए गए आंकड़ों को चेक किया. यहां पढ़ें आखिर पीएम ने क्या कहा था और क्या है उनकी सच्चाई…
1. सड़क निर्माण –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : हमारी सरकार पहले से तीन गुना ज्यादा सड़कें बना रही है.
फैक्ट: ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्रालय के अनुसार, 2011-12 से 2013-14 (तीन साल) के दौरान रोज़ाना 13 किमी. सड़क बनती थी. वहीं 2014-2015 से 2016-2017 (तीन साल) के बीच 17 किमी. प्रति दिन सड़कें बन रही हैं. यानी प्रधानमंत्री के कहे अनुसार सड़क तीन गुना रफ्तार से नहीं बन रही हैं.
2013-2014: 4216 किमी. हाइवे
2014-2015: 4410 किमी. हाइवे
2016-2017: 6061 किमी. हाइवे
2017-2018: 8142 किमी. हाइवे (टारगेट)
2. शौचालय निर्माण –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: सरकार बनाने के बाद हमारी सरकार ने टॉयलेट बनाने का अभियान छेड़ा. पिछली सरकार 5000 टॉयलेट बनाती थी, अगर हमारी सरकार 10000 भी बनाती तो लोग खुश हो जाते.
इस साल फरवरी में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भी दावा किया था कि सरकार ने अभी तक 6 करोड़ शौचालय बनाए हैं, हमारे टारगेट अगले एक साल में 2 करोड़ और शौचालय बनाने का है.
फैक्ट: स्वच्छ भारत मिशन वेबसाइट के अनुसार अब 82.38 फीसदी घरों में शौचालय है. एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में करीब 732 मिलियन लोगों के पास अभी भी शौचालय की पहुंच नहीं है. लेकिन फैक्ट की मानें तो भारत ने इस ओर काफी बड़ा कदम उठाया है.
3. सर्जिकल स्ट्राइक –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: जब हमने सर्जिकल स्ट्राइक की तो अपने देश को बताने से पहले हमने पाकिस्तान को बताया. हमने पाकिस्तान को 11 बजे फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. करीब 12 बजे हमारी बात हुई और उसके बाद ही अपने देश को बताया.
फैक्ट: भारत ने 29 सितंबर, 2016 को पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों को मार गिराया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादियों की तरफ से उरी कैंप पर किए गए हमले का बदला लिया था. हालांकि, पाकिस्तान इस बात को लगातार मना करता रहा है कि कोई भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी. लेकिन विश्व में इस सर्जिकल स्ट्राइक का एक बड़ा संदेश गया था.
4. 100 फीसदी बिजली –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: मैंने लाल किला से ऐलान किया था कि हम 18000 गांवों में एक हज़ार दिनों में बिजली पहुंचाएंगे. ये काम हो रहा है और सिर्फ 150-175 तक गांव ही बचे हैं.
फैक्ट: सौभाग्य योजना के आंकड़ों के अनुसार अभी तक 44.87 लाख परिवारों तक बिजली पहुंच गई है. लेकिन अभी भी लगभग 3.32 करोड़ घरों में बिजली पहुंचनी अभी बाकी है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में करीब 45 फीसदी घरों में अभी भी बिजली नहीं पहुंची है.
5. मातृत्व अवकाश –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: यूके के लोगों को ये जानकर खुशी होगी कि हमारी सरकार मातृत्व अवकाश के तौर पर 26 महीने की छुट्टी देती है.
फैक्ट: यूके में करीब 52 हफ्ते की छुट्टी मिलती है, जिसमें से पहले पार्ट में 26 हफ्ते साधारण तौर पर और बाकी अतिरिक्त मिलती है. इसमें वेतन के अनुसार, 39 हफ्तों का वेतन दिया जाता है. जिसमें हफ्ते की कमाई का 90 फीसदी दिया जाता है. ये लगभग 145.18 यूरो होता है. हालांकि, भारत भी मातृत्व अवकाश देने के मामले में स्विट्ज़रलैंड जैसे कई देशों से काफी आगे है.
6. यूरिया उत्पादन –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: बिना कोई नई फैक्ट्री लगाए हुए हमारी सरकार में यूरिया का उत्पादन करीब 20 लाख टन अधिक बढ़ गया.
फैक्ट: 2013-2014 में 227 लाख टन यूरिया उत्पादन हुआ था. उसके बाद 2014-15 में 225 लाख, 2015-16 में 245 लाख उत्पादन हुआ था. यानी मोदी सरकार में यूरिया उत्पादन करीब 18 लाख टन बढ़ा, जो प्रधानमंत्री के दावे के आस-पास ही है.