December 25, 2024

जानिए क्या है हरतालिका तीज पर मेहँदी लगाने की कहानी

Lifestyle/Alive News: हरतालिका तीज इस बार सोमवार को मनाई जाएगी । बता दें कि यह त्यौहार शादीशुदा महिलाओ के लिए बेहद ख़ास होता है । इस व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है, क्योंकि इस दिन महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने की मनोकामना और पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं।

शादी-शुदा महिलाओं के मायके से श्रृंगार का सामान, मिठाई, फल और कपड़े आदि भेजे जाते हैं। मायके से आए श्रृंगार के सामान से महिलाएं सोलह श्रृंगार करके तैयार होती हैं। शादीशुदा महिलाओ के श्रृंगार में मेहंदी का बहुत महत्व है। महिलाओं का श्रृंगार मेहंदी के बिना अधूरा माना जाता है। इसलिए महिलाएं पूजा से एक दिन पहले हाथों में मेहंदी रचाती हैं। इस दिन मेहंदी लगाने की एक खास वजह भी है। ये वजह माता पार्वती से जुड़ी हुई है

हरतालिका तीज पर महिलाओं का मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। इसके पीछे एक मान्यता है। दरअसल, मां पार्वती ने मन ही मन भगवान शिव को अपना पति मान लिया था। भोलेनाथ को मनाने के लिए माता पार्वती ने व्रत रखा था और अपने हाथों में मेहंदी रचाई थी। जब शिव जी ने मां पार्वती के हथेली पर लाल रंग की मेहंदी रची देखी तो वे प्रसन्न हो गए और माता पार्वती को स्वीकार कर लिया।