January 24, 2025

‘भारत को जानो’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad/Alive News: गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में भारत विकास परिषद के सहयोग से विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस व सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और स्काउट्स गाइड्स ने भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया।

विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र मनचंदा ने कहा कि भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता के लिए प्रथम चरण में विद्यालय के पांच हजार आठ सौ विद्यार्थियों में से दो सौ विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट लिया गया तथा दूसरे चरण में दो सौ विद्यार्थियों की लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

भारत विकास परिषद से स्थानीय प्रतिनिधि किरण शर्मा तथा अन्य सहयोगियों की उपस्थिति में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता आयोजन में रजनी कपूर, संदीप, जितेंद्र, अजय गर्ग और राजेश भाटी का विशेष सहयोग रहा। भारत को जानो विद्यालय स्तर की परीक्षा में कक्षा छः से आठ के जूनियर लेवल में काजल और आदित्य कुमार सिंह को प्रथम घोषित किया गया। कक्षा नौ से बारह के सीनियर लेवल में दीपु कुमार और डिंपल को विजेता घोषित किया गया।