Faridabad/Alive News : जीवन नगर पार्ट-2 स्थित केएमसी अस्पताल की लैब का शुभारंभ गोस्वामी किशन लाल जी महाराज ने किया। शुभारंभ अवसर पर उनके साथ अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंनडेंट डॉ. मनीष शर्मा, डॉयरेक्टर राजेश मदान, चेयरमैन एल.पी मदान, शिक्षाविद् रामबीर भड़ाना, ज्योति मदान सहित गणमान्य लोग थे।
गोस्वामी किशन लाल जी महाराज ने अपने श्रीवचनों से आशीर्वाद देते हुए कहा कि अभी तक इस क्षेत्र की जनता को केएमसी अस्पताल की सेवाओं का ही लाभ मिल रहा था। आज से टेस्ट लैब से भी लाभ मिलेगा, ऐसा मेरा मानना है। उन्होने कहा कि डॉयरेक्टर राजेश मदान, चेयरमैन एल.पी मदान ने जीवन भर लोगों की सेवा में अपना जीवन दिया है और आगे भी इसी प्रकार सत् श्रीलाल जी महाराज की कृपा से केएमसी अस्पताल और लैब लोगों की सेवा में लगा रहे।
केएमसी अस्पताल की लैब की खूबियों और टेस्ट के बारे में डॉ. मनीष शर्मा ने बताते हुए कहा कि बल्लभगढ़ से सोहना रोड़ और धौज के आसपास के ग्रामीणों के साथ- साथ गरीब, कमजोर, मजदूर वर्ग को मार्किट रेट से 40 प्रतिशत रिहायती किमतों पर एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, टीएमटी, ईको और खून संबंधित जांच की जाएगी। डॉयरेक्टर राजेश मदान ने कहा कि केएमसी अस्पताल को शुरू करने का उद्देश्य सस्ती दरों पर लोगों को इलाज देना है। बल्लभगढ़ और एनआईटी के मजदूर, कमजोर वर्ग के लिए केएमसी अस्पताल ने अपनी लैब की शुरूआत की है, ताकि यहां के लोगों को समय रहते हार्ट संबंधी बीमारी का इलाज और सभी टेस्ट एक ही छत के नीचे मिल सकें।
इस अवसर पर समाजसेवी सचिन तंवर, मनीष, कोमल, ज्योति व केएमसी अस्पताल का स्टाफ सहित एलपीस स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।