December 20, 2024

किसान मेले की हुई शुरूआत, जैविक खेती को मिलेगा बढ़ावा

Faridabad/Alive News: तिगांव के विधायक राजेश नागर ने तिगांव अनाज मण्डी में किसान मेले का शुभारंभ किया और कहा कि किसान मेला का उद्देश्य एक ही छत के नीचे किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी देना है। उन्होंने बताया कि इस मेले का आयोजन श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिशन के तहत किया जा रहा है। जिसके जरिए किसानो को जैविक खेती द्वारा स्वास्थ्यकर फसल उत्पाद प्राप्त करने और अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अभी तक हम देखते आए हैं कि विदेशों में ड्रोन द्वारा खेती के कई काम किए जाते हैं, उसी तकनीक का इस मेले में भी किसानों के समक्ष प्रदर्शन किया गया है। ड्रोन द्वारा बीज रोपण आदि कृषि कार्य करने का काम करेंगे। इसी प्रकार हमारे युवा भी आधुनिक तकनीक के जरिए कृषि को अपनाएंगे तो उसका भारत की समृद्धि पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

इस मेले में 30 स्टाल्स के माध्यम से उन्नत कृषि यंत्रों व उन्नत किस्म के बीजों की जानकारी प्रदान की गई। मेले में हजारों की संख्या में किसान पहुंचे और उन्होंने विभिन्न स्टालों पर कृषि से संबंधित उपकरणों व खाद बीज की जानकारी हासिल की। इस किसान मेले का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की तरफ से किया गया।