November 17, 2024

खसरा-रूबैला टीकाकरण के लिए लोगों को किया जागरूक

Faridabad : कस्तूरबा सेवा सदन में एनआईटी जोन व एनआईटी-2 ब्लॉक दोनो की सभी वर्करो को बुलाकर यूनिसेफ से आये अरविंद, डा. दीपक चोपडा, सिविल हास्पीटल फरीदाबाद ने वर्करों को खसरा रूबैला टीकाकरण की विस्तार में जानकारी दी व इस टीके की महत्वपूर्णता व इससे होने वाले लाभों की सम्पूर्ण जानकारी कार्यकर्ताओं को दी।

उन्होंने बताया कि यह टीका 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चो को लगाना जरूरी है। सरकार के कार्यक्रम के तहत एक भी बच्चा इस टीकाकरण से वंचित नही रहना चाहिए पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में विमलेश कुमारी डब्ल्यूसीडीपीओ एनआईटी-2 ने भी कार्यकर्ताओं को इस टीकाकरण से सम्बंधित कार्यकर्ताओं को समझाया।

इस मौके पर पार्षद राकेश भडाना ने अपनी तरफ से टीकाकरण को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देने का आश्वासन दिया एवं टीकाकरण में सभी के सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में सुपरवाईजर स्मिता धीमान, सुनीता नागर व रेनू चौहान ने भी अपने अपने सम्बोधन में टीकाकरण की विस्तृत जानकारी दी।