January 14, 2025

केजरीवाल बोले बादलों को जरूर देखनी चाहिए ‘उड़ता पंजाब’

नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ की है। तारीफ के बहाने उन्होंने पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर भी निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा, “ये फिल्म बादलों को जरूर देखनी चाहिए। उन्हें देखना चाहिए कि पंजाब का क्या हाल कर रखा है।” ट्विटर पर दिया रिएक्शन…
– केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘अभी उड़ता पंजाब देखी, बहुत ही पावरफुल। उड़ता पंजाब दिखाती है कि कैसे राजनेता ड्रग रैकेट्स चला रहे हैं। चुनाव के वक्त मुफ्त में ड्रग्स बांटा जाता है। पंजाब का हाल बुरा है।”
– बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी जोर-शोर से जुटी हुई है और राज्य में नशे के कारोबार को उसने एक बड़ा मुद्दा बनाया है।

ट्विटर पर फिल्मों के बारे में कमेंट
– केजरीवाल ट्विटर पर फिल्मों के रिव्यू देने के लिए भी जाने जाते हैं।
– इससे पहले केजरीवाल ने ‘दृश्यम’, ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘नीरजा’ जैसी कई फिल्मों के बारे में अपनी राय सोशल मीडिया पर जाहिर की थी।

लंबे विवाद के बाद रिलीज हो पाई ‘उड़ता पंजाब’
-फिल्म की रिलीज का रास्ता गुरुवार को उस वक्त साफ हो पाया जब रिलीज पर रोक लगाने की एक पिटीशन पंजाब अौर हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दी।
– इससे पहले 13 जून को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 1 कट और 3 डिस्क्लेमर के साथ फिल्म को मंजूरी दे दी थी।
-फिल्म में टॉमी सिंह (शाहिद कपूर) के एक सीन को हटाने के लिए कहा गया था। इसमें उन्हें पब्लिक प्लेस पर यूरिन करते दिखाया गया था।

कोर्ट ने 3 डिस्क्लेमर के साथ मूवी रिलीज करने को कहा था
– बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्रोड्यूसर्स की पिटीशन पर फैसला सुनाते हुए मूवी को तीन डिस्क्लेमर्स के साथ रिलीज करने को कहा था।
– पहला- हम ड्रग्स का यूज प्रमोट नहीं करते।
– दूसरा- खराब शब्द सिर्फ हकीकत बयां करने के लिए हैं, प्रमोट करने के लिए नहीं।
– तीसरा- ये मूवी किसी राज्य की छवि खराब करने के लिए नहीं है।

क्यों था फिल्म पर विवाद?
– कहा जा रहा था कि फिल्म का असर 2017 के पंजाब असेंबली इलेक्शन पर हो सकता है।
– कई पार्टियां ड्रग्स को चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में हैं। दरअसल, फिल्म के क्लाइमेक्स में एक लोकल नेता चुनाव जीतने के लिए अपने मैनिफेस्टो के साथ ड्रग्स के पैकेट बांटता नजर आ रहा है।
– ड्रग्स को किस तरह दो-तीन प्रोडक्ट्स के साथ मिलाकर बनाते हैं और फैक्ट्री में यह कैसे बनती है, इसकी पूरी डिटेल फिल्म में है। यह भी बताया गया है कि किस तरह से ड्रग्स फैक्ट्रियां ऑपरेट हो रही हैं।
– फिल्म में शाहिद कपूर ड्रग एडिक्ट पॉप सिंगर बने हैं और अपने गानों में ड्रग्स के बारे में बताते हैं।
– फिल्म में आलिया भट्ट भी ड्रग एडिक्ट के कैरेक्टर में हैं।