November 17, 2024

कर्मभूमि स्कूल ने बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी

Faridabad/ Alive News : नंगला रोड स्थित कर्मभूमि सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम विशेष उत्कृष्ट रहा | स्कूल की 12 वीं कक्षा की छात्रा आसमां ने कला संकाय में 500 में से 452 अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है | इसी प्रकार 12वीं कक्षा की छात्रा निशा बंसल 438 अंक, श्वेता फौगाट ने 429 अंक, योगेश ने 421 अंक, शीतल ने 416 अंक, अरमान ने 414 अंक, मनीषा ने 406 अंक, रेखा ने 404 अंक, यासमीन ने 400 अंक, सरिता ने 400 अंक, निक्की ने 399 अंक, आंचल में 397 अंक, अनमोल ने 395 अंक,  वंदना ने 394 अंक,  रेनू ने 393 अंक, गुलशन गोयल ने 391अंक,  कुसुम ने 390 अंक, सुनीता ने 328 अंक, शोभना ने 387 अंक, इरफान ने 384 अंक, जतिन ने 384 अंक, पूनम ने 379 अंक व कपिल वैष्णव ने 378 अंक लेकर स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है.

स्कूल के चेयरमैन नंदराम पाहिल ने बताया कि स्कूल हर वर्ष की तरह इस बार भी जिले में  बाजी मार गया है. उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों पर स्कूल के साथ मिलकर मेहनत करनी चाहिए तभी बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम उत्तम और सर्वश्रेष्ठ मिल सकते हैं. नंदराम साहिल ने मेरिट छात्रों के साथ खुशी बांटते हुए उनका मुँह मीठा करवाया और स्कूल के सभी अध्यापकों ने होनहार बच्चों का स्वागत भी किया | स्कूल के प्रिंसिपल ने सभी बच्चों को शुभकामनाओ के साथ मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया|